भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जैसे कोई सितारिया... / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:35, 20 मार्च 2008 का अवतरण (new)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जैसे कोई सितारिया द्रुत में सितार को बजाए,

लय में पहुँच कर वह स्वयं लय हो जाए,

फिर न वह सितार को बजाए--

चलता हाथ ही बजाए,

और वह संगीत-- झंकृत संगीत

तात्विक संगीत हो जाए,

केवल आनन्द ही आनन्द लहरे और लहराए,

केवल शरीर ही उसका

सितार से टिका रह जाए,


ओ मेरे संसार !

मैं यही तुमसे पाऊँ

जब तक मैं जियूँ, तुम्हें बजाऊँ

न मैं रुकूँ न कोई रोक पाए

आयु मैं अपनी इस तरह बिताऊँ ।