भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सृष्टि की पराधीन इकाई / भावना मिश्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:55, 26 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भावना मिश्र |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
लो डाल दिए हैं मैंने हथियार
और स्वीकार कर ली है हार
इस युद्ध में
और साथ ही
भविष्य में सम्भावित सभी युद्धों में
मैं पराजित ही हूँ
क्योंकि, मैंने जन्म लिया है
बेटी, बहन, पत्नी और माँ बनने के लिए
मैं हूँ
इस सृष्टि की पराधीन इकाई