भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रिश्ते / पवन चौहान

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:36, 9 अगस्त 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पवन चौहान |अनुवादक= |संग्रह=किनार...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रिश्ते इतने कच्चे थे कि
कुछ टूट गए
कुछ बिखर गए
दूर-दूर तक
हवा की तरह
मैंने सींचा था
एक-एक पल लहू से
टूटा था मैं क्षण-क्षण इन्हे जोड़ने
खींच डाली थी मैंने लक्ष्मण रेखा ताकि
इस स्वल्प रेखा के दायरे में
पा सकूं नियंत्रण रिश्तों पर
पर मैं हकीकत से अनजान
करता रहा पैरवी रिश्तों की
मैं नहीं जानता था रिश्तों का विस्तार
उनका असीमित संसार
रिश्ते टूटते हैं बनते हैं
बनते हैं टूटते हैं
रिश्तों में ठहराव
अंत का परिचायक है
शायद इसलिए बुन लिए गए यहॉं भी
नए रिश्ते
पुराने रिश्तों की कब्र पर।