भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तोड़ देंगे जंगलों का मौन / अनिल कार्की
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:56, 10 अगस्त 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिल कार्की |अनुवादक=उदास बखतों क...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तोड़ देंगे जंगलों का मौन
वे नहीं करेंगे इन्तज़ार सूरज आने का
बल्कि अल-सुबह ही
वे कुहरे की चादर चीरकर
भेड़ों के डोरे1 खोल देंगे
और चल देंगे जंगल की तरफ
तब भेड़ों के खाँकर2 बजेंगे जंगलों के बीच
खनन-मनन वाली धुनों में
दूर किसी पहाड़ पर
कुहरे के भीतर गूँजेंगी
शाश्वत खिलखिलाहटें
बजेंगी
घस्यारिनों3 की दरातियाँ
धीरे-धीरे ही छटकेगा
कुहरा
आवाजें और साफ
और हमारे करीब होती जायेंगी
एक दिन
ठीक उसी वक्त धार4 पर चढ़ेगा सूरज
और बिखेर देगा
ढलानों पर
रोशनी का घड़ा
मोतियों की तरह !
1.रस्सियाँ 2. पीतल की घंटी 3. जानवरों के लिए चारा काटने वाली पहाड़ी महिलाएँ 4. पहाड़