भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समारूढ़ / समीर वरण नंदी / जीवनानंद दास

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:11, 21 अगस्त 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जीवनानंद दास |अनुवादक=समीर वरण नं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अच्छा तो फिर तुम्हीं लिखो एक कविता-
बोला-म्लान हँसी के साथ, छाया पिण्ड ने दिया नहीं उत्तर,
समझा कवि तो वह है नहीं, हास्यास्पद है यह:
पाण्डुलिपि, भाष्य, टीका, स्याही और क़लम ऊपर
बैठा है सिंहासन पर कवि नहीं- अजर, अक्षर
दंतहीन अध्यापक, जिसकी आँख में विवशता भरी कीच
हज़ार रुपये महावार और डेढ़-एक हज़ार
मृत कवियों का हाड़-मांस खोदकर कमाने वाला,
जबकि वे सारे कवि भूख प्रेम और आग की सेंक चाह कर
शार्क की लहरों पर हुए थे लोट-पोट।