भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घोड़ा / समीर वरण नंदी / जीवनानंद दास

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:12, 21 अगस्त 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जीवनानंद दास |अनुवादक=समीर वरण नं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मर नहीं गये हैं आज भी हम लोग-पर केवल दृश्य की तरह जन्मते हैं:
महीन(एक जगह का नाम) के घोड़े घास खाते हैं कार्तिक की ज्योत्सना के प्रान्तर में।
प्रस्तर युग के घोड़े लगते हैं-सब-अभी भी चारे के लोभ में
चरते हैं-पृथ्वी के विचित्र डाईनामों के ऊपर।
अस्तबल की गन्ध तैर आती है एक गहन रात की हवा में,
सूखे विषण्ण खर के शब्द झरते हैं इस्पात की चारा मशीन पर,

चाय की कई ठंडी प्यालियाँ खीर के रेस्तरां के पास
बिल्ली के बच्चे की तरह नींद में-
खाजवाले कुत्ते के साम्राज्य में आते ही हिल उठीं।

समय की निओलिथ स्तब्धता की ज्योत्स्ना की प्रशान्त फूँक से
पैराफिन लालटेन बुझ जाती है घोड़ों के गोल तबेले में।