Last modified on 21 अगस्त 2016, at 10:13

आकाशलीना / समीर वरण नंदी / जीवनानंद दास

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:13, 21 अगस्त 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जीवनानंद दास |अनुवादक=समीर वरण नं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुरंजना, मत जाना वहाँ
उस लड़के से नहीं बतियाना,
तारों की रुपहली आग भरी रात में,
तुम लौट आओ सुरंजना,

दूर-दूर बहुत दूर उस लड़के के साथ नहीं जाना
लौैट आओ, लहरों पर-इस मैदान में-
मेरे हृदय में,

आकाश में आकाश की आड़ लेकर
क्या बातें करती हो? क्यों साथ रहती हो?
अरे, उसका प्रेम तो केवल मिट्टी है:
जिसमें केवल उगती है घास।

सुरंजना!
हवा से परे की हवा-
आकाश के उस पार का आकाश।
उसी तरह तुम्हारा हृदय भी है आज महज़ घास।