भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरे कूचे में हम यूँ ही / राजश्री गौड़

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:38, 6 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजश्री गौड़ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरे कूचे में हम यूँ ही कभी भटका भी करते थे।
किसी भी रोज हम मिल पायें ये सोचा भी करते थे।

कभी उम्मीद का दामन ये हमसे छूट जाता था,
तुम्हें बस याद करके जानां हम रोया भी करते थे।

बहाना जब भी मिलने का तुमसे सूझता कोई,
हम अपनी बेखुदी के साथ फिर उलझा भी करते थे।

तुम्हारी याद आकर जब लिपट जाती थी बिस्तर से,
जगा करते थे रातों को कभी तड़पा भी करते थे।

हमारी इक झलक के वास्ते बेचैन होकर तुम,
मेरी गलियों की अक्सर ख़ाक तुम छाना भी करते थे।

कभी जब आते घर मेरे मिलन की आस लेके तुम,
बड़ी हसरत भरी नजरों से तुमको ताका भी करते थे।

कभी उस मोड़ पर मुड़ कर तुम्हें मैं देखा करती थी,
अगर तुम मुस्करा देते तो हम शरमाया भी करते थे।