भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिन्दगी सोज़ नहीं / राजश्री गौड़

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:39, 6 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजश्री गौड़ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिन्दगी सोज़ नहीं साज बना कर देखो,
दिल के सोये हुए जज़्बात जगा कर देखो।

फूल ही फूल नजर आयेंगे तुमको जानाँ,
ध्यान काँटों से तुम इक बार हटा कर देखो।

नूर खुशियों का तभी तुमको नज़र आयेगा,
कोहरा मायूसी का इस दिल से हटा कर देखो।

रस्मे उल्फत को निभायें ये नहीं है आसां,
हर तरफ ख़ार हैं दामन को बचा कर देखो।

उलझे उलझे से मेरे दिल में कमी खलती है,
चाहे इक बार सही दिल मे समा कर देखो।

सूख जाये न कहीं यूं ही ये अरमाँ की जमीं,
दिल के आँगन में कोई फूल खिला कर देखो।