भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारा पूर्वज / विनीता परमार

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:29, 7 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनीता परमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं हूँ तुम्हारा पूर्वज
कही बर्फ से ढका तो कही हरियाली से
कही शुष्क तो कही लाल या काली
हिमालय,अरावली,सत्पुड़ा,शिवालिक
कितने नाम है मेंरे
मैं अविचल खडा रहता हूँ
तुम्हारी चलने की रफ्तार ने
मुझे छलनी करना शुरु कर दिया
कही गुफा तो कही सुरंग
कोई मुझे चीर कर रास्ता बना रहा
तो कोई घेरकर तालाब
अब मैं शायद बूढा हो गया हूँ
मेंरे लायक कोई आश्रम नही जहा
तू मुझे भी रख देता
पुरानी चीज तुम्हे पसंद नही
किसी जगह रखने की तुम्हारी आदत हो गई है
अब इस पाषान हृदय को
किसी संरक्षक की जरूरत नही
मेंरी मौत का इंतज़ार है तुम्हे
मर जाऊगा मैं अपने आप
मरने दो मुझे प्रकृति की मौत
मर के मिट्टी ही बनेगी
जीने दो अपने इस अभिभावक को