भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बन्द कर दिया बिजली-पानी / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:43, 19 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=धरती का आयतन / रम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जहाँ न पाए वोट वहीं पर
बन्द कर दिया बिजली-पानी।
इस पर की यह मेहरबानी
थाने में उसको बुलवाया
जिसको थी आवाज़ उठानी।

ऐसी दहशत भरी शहर में
दिन की प्यास, रात की स्याही
सई-साँझ में बन्द हो गई
नून-तेल की आवाजाही

गुण्डों को ऐसी शह दे दी
पूरी रात करें मनमानी।

जहाँ-जहाँ सरकारी क्वाटर
वहाँ-वहाँ है गंगा वाटर
सुविधाओं से कटे रहे वो
जो न हुए सरकारी चाकर

सरकारी चाकरी मुखबिरी
घूम रही होकर पटरानी।