भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देख, ऐसे सवाल रहने दे / द्विजेन्द्र 'द्विज'
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:05, 17 अप्रैल 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्विजेन्द्र 'द्विज' |संग्रह=जन-गण-मन / द्विजेन्द्र 'द्व...)
देख, ऐसे सवाल रहने दे
बेघरों का ख़याल रहने दे
तेरी उनकी बराबरी कैसी
तू उन्हें तंग हाल रहने दे
उनके होने का कुछ भरम तो रहे
उनपे इतनी तो खाल रहने दे
मछलियाँ कब चढ़ी हैं पेड़ों पर
अपना नदिया में जाल रहने दे
क्या ज़रूरत यहाँ उजाले की
छोड़, अपनी मशाल रहने दे
भूल जाएँ न तेरे बिन जीना
बस्तियों में वबाल रहने दे
कात मत दे रहा है आम ये पेड़
और दो—चार साल रहने दे
जिसको चाहे ख़रीद सकता है
अपने खीसे में माल रहने दे
वो तुझे आईना दिखाएगा?
उसकी इतनी मज़ाल, रहने दे
काम आएँगे सौदेबाज़ी में
साथ अपने दलाल रहने दे
छोड़ ख़रगोश की छलाँगों को
अपनी कछुए—सी चाल रहने दे