भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
होते जब भी दंगे फसाद / सूर्यकुमार पांडेय
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:41, 3 अक्टूबर 2016 का अवतरण (सूर्यकुमार पांडेय की कविता)
होते जब भी दंगे फसाद
बढ़ता है जब आतंकवाद
उभाद करे जब घोर नाद
गांधी आते हैं बहुत याद।
घिरता है जब घनघोर तिमिर
चिंता के बादल जाते घिर
है राह कोई सूझती न फिर
जब हिंसक हो उठते विवाद
गांधी आते हैं बहुत याद।
जब संकट के पर्वत टूटे
अपने ही अपनों को लूटे
जब बढ़ते हई जाएँ झूठे
करता असत्य जब जब निनाद
गांधी आते हैं बहुत याद।