भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मनन / एरिष फ़्रीड / प्रतिभा उपाध्याय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:53, 13 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एरिष फ़्रीड |अनुवादक=प्रतिभा उपा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आकलन करना चाहिए
मुझे दुर्भाग्य का
जो तुमसे पीड़ा पहुँचाता है मुझे
उस सौभाग्य से
कि दिन और
घण्टे बीत जाने के बाद
तुम मेरे हो
अधिक सप्ताह
जुदाई के
अलगाव के
दुःख के
आघात के
तुम्हारे जाने के बाद
और तुम्हारे लिए
जैसे ख़ुशी के दिन
लेकिन इस सबको क्या गिनना ?
मैं तुमसे प्यार करता हूँI
मूल जर्मन से अनुवाद : प्रतिभा उपाध्याय