भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तोलने बैठा हूँ मैं आज / बिन्दु जी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:04, 18 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बिन्दु जी |अनुवादक= |संग्रह=मोहन म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तोलने बैठा हूँ मैं आज,
सम्पत्ति वाला कौन बड़ा है हम तुम में व्रजराज।
इस शरीर डांडी पर होगा तुलने का सब काज,
रात और दिन बन जाएँगे दो पलड़ों का साज।
आठ पहर हरिनाम ध्यान का होगा सूत्र समाज,
उपर की प्रतूलिका होगी प्रभु सेवक की लाज।
अश्रु ‘बिन्दु’ के घाट बनाकर कर लेंगे अंदाज़,
कृपा तुम्हारी अधिक हुई या मेरा पाप जहाज॥