भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाहूँ या कि न चाहूँ / रामस्वरूप 'सिन्दूर'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:23, 19 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामस्वरूप 'सिन्दूर' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाहूँ या कि न चाहूँ बहना ही होगा,
स्वर्ण तरी जब उतर गयी मझधार में!

एक खीझ ने पतवारों को फेका फेनिल नीर में,
आकृति-भर का भेद रह गया नैया और शारीर में;
गति पूरे यौवन पर, लेकिन यति का होता बोध है,
कैसी मेरी प्रगति, कि जिसमें ऐसा रोध-विरोध है;

मेरा क्या अपराध विधाता जो तूने,
मुझे चुन दिया लहराती दीवार में!

मेरे ओ’ मेरे भविष्य के बीच सूर्य का तेज है,
क्या जाने आगे शर-शैया या सुमनों की सेज है;
लहरों ने दृग बांध दिए हैं चकाचोंध के चीर से,
सारी संसृति घिरी हुई है दर्पण की प्राचीर से;

दृष्टि चतुर्दिक देखे कुछ ऐसे, जैसे,
अभी-अभी जन्मी हो इस संसार में!

मैं गत-आगत भूल अनागत के रंगों में लीन हूँ,
राजकुंवर-सा दिवा-स्वप्न के स्यन्दन पर आसीन हूँ;
मनचाहा यह सपना टूटे, या-तो फिर साकार हो,
जो कुछ होता है, हो, लेकिन ज्वारों का अवतार हो;

छूटे सब अपने, सपने पर जीना है,
जन्म कैद जो बहते कारागार में!