भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चिता जहाँ मेरी सजती हो / कृष्ण मुरारी पहारिया
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:09, 26 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृष्ण मुरारी पहारिया |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
प्राणों को लय पर तैराकर, अच्छी तरह विदा कर देना
अगर सगे सम्बन्धी मेरे, चिता सजा कर रोयें धोयें
उनसे बस इतना कह देना, कांटे अंतिम बार न बोयें
जब तक साँसें रही देह में, तब तक की सेवा क्या कम है
चलते समय आँख गीली क्यों और पूछना कैसा गम है
वे स्वतंत्र हैं उनकी नैया, उनके हाथ उन्हीं का खेना
तुम पर मेरा, मेरे मित्रों और नहीं इतना तो ऋण है
सारी रचना तुम्हें समर्पी, जैसे हरी दूब का तृण है
उस तृण की शीतलता पीकर, कभी ह्रदय सहलाया होगा
भटका हुआ पिपासित यह मन, क्षण भर को बहलाया होगा
इतना करना मेरी खातिर, खड़ी रहे छंदों की सेना