भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भीतर पूरा कवि हूँ / रामस्वरूप 'सिन्दूर'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:19, 29 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामस्वरूप 'सिन्दूर' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं अकथ्य को कहने का अभ्यास कर रहा हूँ!
नये ‘कोर्स’ की कठिन परीक्षा पास कर रहा हूँ!

हूक उठे मन में तो उस पर काबू पा लेता,
यादें तंग करें तो आँखों को रिसने देता,
लोगों से मिलता हूँ मस्ती की मुद्राओं में
भीतर पूरा कवि हूँ, बाहर पूरा अभिनेता,
जल में हिम-सा बहने का अभ्यास कर रहा हूँ!
आँसू पी न सकूँ, निर्जल-उपवास कर रहा हूँ!

निपट अकेले रोने से जी हलका होता है,
कोई नहीं पूछने-वाला तू क्यों रोता है,
ये वे पल हैं, जो नितान्त मेरे अपने पल हैं
यहाँ मौन ही अब मेरी कविता का श्रोता है,
घर से बाहर रहने का अभ्यास कर रहा हूँ!
ऐसा लगता है, जैसे कुछ ख़ास कर रहा हूँ!

दीवारों में रहता हूँ, घर में वनचारी हूँ,
अब मैं सचमुच ऋषि कहलाने का अधिकारी हूँ,
मेरे सर-पर-का बोझा जो लूट ले गया है
मैं अपने अंतरतम से उसका आभारी हूँ,
दुख को, सुख से सहने का अभ्यास कर रहा हूँ!
सागर-डूबी धरती को आकाश कर रहा हूँ!