भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूलों ने अधर न खोले / हरि ठाकुर
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:31, 2 नवम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि ठाकुर |संग्रह=हँसी नाव सी / हरि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
शंख
मचाते रहे शोर पर
इन फूलों ने अधर न खोले।
होते रहे
समर्पित प्रति दिन
हँसते-हँसते
खिलकर, झरकर।
बसते रहे सुरभि ले कर वे
साँसों के पथ, ह्रदय उतर कर।।
कोई ऐसा
फूल नहीं जो
नयनों में कुछ रंग न घोले।
कर्कश ध्वनि
के सिवा शंख के
अंतर से
कुछ कभी न निकला
रंग, रूप, रस, गंध हीन वह
जीवन भर ही रहा खोखला।
आत्मप्रशंसा
लीन शंख ये
रहे जन्म से ही बड़-बोले।