Last modified on 20 नवम्बर 2016, at 13:31

पागल औरत / मोनिका कुमार / ज़्बीग्न्येव हेर्बेर्त

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:31, 20 नवम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़्बीग्न्येव हेर्बेर्त |अनुवाद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 उसकी तपिश भरी नज़र
मुझे ऐसे जकड़ती है
जैसे जब कोई बाहों में कस लेता है।
वह स्वप्न के साथ गड्ड-मड्ड शब्द बोलती है।
वह मुझे अपनी ओर खींचती है।
वह ख़ुश होगी अगर तुम भरोसा रखकर
अपने छकड़े को किसी सितारे की ओर ले जाओगे।
बादलों को अपनी छाती से दूध पिलाते हुए
वह कोमल लगती है
लेकिन जब शान्ति उसे अकेला छोड़ देती है
तो वह समुद्र किनारे भागती और बाँहों को हवा में झुलाती है।

उसकी आँखों में झाँकने पर मुझे
अपने कन्धों पर दो देवता बैठे हुए दिखाई देते हैं :
एक पर पीला बदख्वाह वक्रोक्ति का देवता
और दूसरे पर ताक़तवर और प्यारा स्किज़ोफ़्रेनिया का देवता।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : मोनिका कुमार