Last modified on 20 नवम्बर 2016, at 16:44

रहस्यमय व्यक्ति / बालकृष्ण काबरा 'एतेश' / कार्ल सैण्डबर्ग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:44, 20 नवम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कार्ल सैण्डबर्ग |अनुवादक=बालकृष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बन्द-मुँह
तुम बैठे पाँच हज़ार साल
बिना निकाले एक धीमी आवाज़ भी।

आते गए जुलूस, प्रदर्शनकारियों ने पूछे सवाल,
तुमने दिए जवाब
अपनी भूरी आँखें बिना झपकाए,
बन्द होठों ने कभी न की बात।

युगों से बिल्ली की मानिन्द झुके-बैठे तुम
जो जानते हो उस पर नहीं की एक टर्र भी।
मैं उनमें से एक हूँ जो जानता है वह सब
जो तुम जानते हो और मैं रखता हूँ अपने सवाल :
मुझे पता है तुम्हारे जवाब का।

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा 'एतेश'