भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह आकार है -2 / मंगेश नारायणराव काले
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:02, 5 दिसम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मंगेश नारायणराव काले |अनुवादक=सर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सिर्फ़ सन्नाटा है साथ
और हाथ हैं और पैर
एक जोड़ी हाथों को
एक जोड़ी पैरों ने अगर चलाया तो
गाँव पार कर सकता है आदमी
हमने तो साथ लिया ही नहीं था गाँव
सिर्फ़ आकार था गाँव का हाथ में
जो तोड़ दिया पैरों ने
दूसरा गाँव आते-आते
मूल मराठी से अनुवाद : सरबजीत गर्चा