भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ईंट के मकान / मोहन राणा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:27, 5 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन राणा |संग्रह=सुबह की डाक / मोहन राणा }} नई-सी बात बार...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नई-सी बात बारिश में भीगना

और चौंक उठना उस पर,

इस ईंटों के शहर में पहली सुबह


समेटता कपड़ों को बहुत से विचारों को

सफ़र की धूल को

किसी सपने को अपने साथ

पर हम सभी भीग जाते हैं

ईंटों पर काले निशानों की तरह


बचे बुलबुले सतहों पर

सुनते कुछ चुपचाप

बारिश के आत्मलाप में


18.08.1999