भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शहर में साँप / 26 / चन्द्रप्रकाश जगप्रिय
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:43, 1 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्रप्रकाश जगप्रिय |अनुवादक=च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आदमी ने साँप से पूछलकेॅ
तोरा भी/दो हाथ पैर होइथियो
तेॅय कैसन लागथियो
वे कहलकै/ओकरा से
बेसी जहरीला होइथियै
आदमी ने साँप से पूछा
तुम्हें भी/दो हाथ पैर होता
तो कैसा होता
उसने कहा तुमसे
ज्यादा जहरीला होता है।