भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साथी! अपना प्यार / श्वेता राय

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:34, 1 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्वेता राय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साथी! अपना प्यार, लगे है नभ का तारा।
प्रेम लिये संसार, जियेंगें जीवन सारा॥

सर्दी की तू धूप, लगे फागुन सी प्यारी।
धर के रूप अनूप, खिले तू हिय की क्यारी॥
मैं मरुथल हूँ थार, नदी की तू है धारा।
प्रेम लिए संसार, जियेंगें जीवन सारा॥

मेरे मन की चाह, घटा बन तुम ही छाओ।
जीवन की हर राह, प्रेम सागर छलकाओ॥
मन से मन को हार, बसे हम दृग के कारा।
प्रेम लिये संसार, जियेंगें जीवन सारा॥

जीवन की हर श्वास, कहे है एक कहानी।
पूरी कर दो आस, बनो तुम मेरी रानी॥
जीवन मधुपल चार, प्यार का मैं हूँ मारा।
प्रेम लिये संसार, जियेंगे जीवन सारा॥