भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह कैसी ज़िद है / दिविक रमेश
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:40, 7 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिविक रमेश }} यह कैसी ज़िद है महाप्रभु<br> कि जो मिलना ही ...)
यह कैसी ज़िद है महाप्रभु
कि जो मिलना ही चाहिए
उसे भी माँगू
और वह भी फैलाकर हाथ
गिड़गिड़ाकर
नाक रगड़कर।
क्यों?
यह कैसी ज़िद है महाप्रभु
जिसे देना ही होगा आपको
उसे भी रोक रहे हैं
और खप रहे हैं।
क्यों?
यह कैसी ज़िद है महाप्रभु
कि जिसे आप विवश हैं देने को
उसी को नहीं दे पा रहे हैं
खुद को मसोस रहे हैं
क्यों?
कृपया इसे व्यंग्य न समझें महाप्रभु
क्योंकि कमजोर नहीं हूँ
मैं।