भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पाँव धोते बच्चे / मनीषा जैन
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:14, 5 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीषा जैन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रेल की पटरियों सा
लम्बा जीवन
तपता झरता जीवन
पल पल होता क्षीण
कोई देता दिलासा
आयेगी कोई उम्मीद की रेल
सीटी बजा कर करेगी सचेत
माँ से रोटी हाथ में लेकर
पानी भरने जाते बच्चे
पानी में बार-बार
पांव धोते बच्चे
अपना चेहरा पानी में देख
हँसते बच्चे
सफेद झक चेहरा लिए
सिर पर पानी की बाल्टी उठाये
नंगे पैर जाते है स्कूल
फिर
घरों की ओर लौटते बच्चे
क्या कोई उनका स्वागत करने को है
वहाँ?