भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

और कितनी पीर पालूँ / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:03, 13 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=दीपक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

और कितनी पीर पालूँ ?
चलने से पहले गिना लूँ ।

प्राण के बहकावे में आ
साँस ने मुझको छला है,
मेरी निधि मुझको लगी है-
नश्वरा है, चंचला है;
स्वप्न का छल मुझसे केवल
सब लिखे अक्षर हुए क्षर,
फूल बनने से ही पहले
भाव, आँसू-से झरे झर;
जब नहीं अपना पता कुछ
क्या किसी का मैं पता लूँ !

नियति का ही खेल है या
विधि विधाता की चिरन्तन,
कामनाओं के करों में
कौन डाले हुए बंधन ?
आह पर भी रोक जब हो
क्या कोई खुशियाँ मनाए !
कौन कहता कुसुम-गिरि से
‘जो यहाँ पर, लौट जाए !’’
समय सुनना ही न चाहे
क्या करे मन-गीत गा लूँ !