भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खिलखिलाता था अभी मन / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:05, 13 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=दीपक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खिलखिलाता था अभी मन
क्या हुआ इतना विकल है !

गुनगुनी-सी धूप, दिन था
मोरपंखी मन मगन भी,
कोपलों-सा तन में सिहरन
साम-मंत्रों-सा वचन भी;
भाव; जैसे, अगर चन्दन,
नैन-सपनों का सरोवर,
मंजरी-वन में कुहुक-सा
मोह की प्रतिफल ही भाँवर;
सब हुए चंचल तिरोहित
आह पहली-सी अचल है।

पीर परिचित प्राण से है
प्राण परिचित पीर से अब,
हर समय, हर पल यहाँ तो
क्रौंच घायल तीर से अब;
मधु वयस मधु कामना सब
रेत तपते जेठ की ज्यों,
मेघ श्यामल को ललायित
मन पथिक मरुभूमि में क्यों!
सृष्टि सूखे ताल-सी है
जीव मुरझाया कमल है ।