भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देहरी-घर और आँगन / अमरेन्द्र
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:27, 13 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=दीपक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
देहरी-घर और आँगन,
लौट आओ आज बचपन !
फिर नदी के पार गूंजे
टी.वी. टुट-टुट, टी.वी. टुट-टुट
सनसनाती हवा गुजरे
फड़फड़ाए बाग-झुरमुट;
पत्तियांें पर बर्फ-बूंदे
भोर में तिप-तिप सुनाए!
मीन छप से गिरे सर में
झिंगुरें घर झनझनाए !
देख वन्दनवार सुरधनु
मन लगे आकाश, पावन !
माँ बुलाए हाँक देकर,
बाँ बुलाए लेरु रह-रह,
बैल ज्यों बहके शकट से
त्यों उठे वह बोल हह-हह;
सरसराए खेत धनसर
मन लुभाए कास फूले,
रात-दिन मुझको बुलाते
पेड़ से वे लगे झूले;
पाठ के वे भजन कलकल
मौज के वे अगर-चन्दन !