भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुख कहीं है, यह भरम है / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:44, 14 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=दीपक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुख कहीं है, यह भरम है,
दुःख यहाँ पर ही परम है।

जन्म लो, रोते हुए लो,
उम्र रोते ही बिताओ,
फिर नया लो जन्म, लेकिन
आग में तन को गलाओ;
मन भरा जब शोक से है
क्या हँसी की बात हो फिर,
चाँदनी की रात में ही
मेघ आते घोर घिर-घिर ।
काल पर काली खड़ी है,
देवता पर यम-नियम है ।

मृत्तिका तन, मृत्तिका मन
आँसुओं का नद उमड़ता,
एक छोटे द्वीप पर यह
जल-प्रलय का पाँव पड़ता;
काठ का पुतला नदी पर
तैरता; गहरा किनारा,
बावली लहरें मचलतीं
क्या भँवर का ही सहारा ?
कौन इसको हल करेगा
प्रश्न यह ऐसा विषम है ।