भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पोलम पोल हो गई काया / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:28, 16 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=बच्च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

मोटू जी, ओ मोटू जी,
थोड़े से पतले हो जाओ,
मोटू जी, पतले हो जाओ!

भैया, ऐसा पेट फुलाया
इतना खाया, इतना खाया,
ठूँस-ठूँसकर इतना खाया
खाकर के लेकिन क्या पाया?
पोलम-पोल हो गई काया!
ऐसी काया से क्या से पाया,
मोटू जी, इतना बतलाओ!

कम खाओ, थोड़ा गम खाओ
तो अच्छे तुम बन जाओगे,
जीवन में कुछ फुर्ती होगी
सबके प्यारे कहलाओगे।
सारी सुस्ती गायब होगी
नहीं रहोगे भैया, रोगी,
शर्त यही, बस, काम कोई हो
मोटू जी, झटपट कर लाओ!

मोटू जी, झटपट कर लाओ!

मोटू, थोड़ा दौड़ो-भागो,
फिर मीठे सुर में कुछ गाओ,
मोटू जी, पतले हो जाओ!