भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ न कहो / शिवबहादुर सिंह भदौरिया
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:56, 17 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवबहादुर सिंह भदौरिया |अनुवादक=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इनका सामीप्य
न झेल पाओ
तो हाथ जोड़ लो,
जिधर से आ रहे हों
कतराकर
राह छोड़ दो,
यह भी
पद्मासन पर सोऽहम् बोलते हें,
अपने को
रहस्य में रखकर
सृष्टि का रहस्य खोलते हैं,
जहाँ तक बन पड़े इनको सहो;
कुछ न कहो।