भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किताब / श्रीप्रसाद
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:25, 20 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीप्रसाद |अनुवादक= |संग्रह=मेरी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हम किताब के साथ बढ़े हैं
लेकर इसे पहाड़ चढ़े हैं
यही नदी है, यह सागर है
सभी ज्ञान की यह सागर है
यह तुलसी है, यह कबीर है
सच्चा मित्र, अचूक तीर है
धोखा, झूठ, फरेब नहीं है
इसमें कोई ऐब नहीं है
यह मन में सपने बुनती है
यह मन की बातें सुनती है
हम इसको लेकर खुश रहते
खेल-खेल अनचाहा सहते
इससे जब करते हैं बातें
हँसता दिन हँसती हैं रातें
हम किताब के क्या गुण गायें
इसको बस हम पढ़ें-पढ़ाएँ।