भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सदा रहे फ़िलिस्तीन / फ़दवा तूकान
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:17, 12 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= फ़दवा तूकान |संग्रह=फ़िलीस्तीनी कविताएँ / फ़दवा तूका...)
महान
महान देश
चक्की का पाट घूम सकता है
बदल सकता है
संघर्ष की धुंधली रातों में
पर वे नहीं बदल सकते
बहुत कमज़ोर हैं वे
तुम्हारी रोशनी ख़त्म करने के लिए
तुम्हारी आशाओं में से
फाँसी पर लटके विश्वास में से
चोरी गई शुभ्र मुस्कानों में से
खिलखिलाते हैं तुम्हारे बच्चे
तुम्हारी बर्बादी में से
घोर यंत्रणा में से
जीवन के स्पन्दन और मृत्यु के कम्पन में से
उदित होगा एक नया जीवन
ओ महान देश
ओ गम्भीर जख़्म
ओ मेरे आत्मीय स्नेह