भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अधियाये बादल / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:39, 4 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पके हुए जामुन के रंग के मेरे बादल
तुम्हें देख कर यह कैसा भय मन में आता
जाने क्या-क्या सोच, अकेले में, डर जाता
जब भी आते, और बजाते प्रतिपल मादल ।

लगता नीलम घर था मेरा गाँव बड़ा यह
जब आषाढ़ लाँघ तुम आते थे चुपके से
बँसबिट्टा, दसबिघिया वन लगते दुबके-से
कहाँ दिखाता था पर्वत जेठौर खड़ा यह !

नदियों को झकझोर उठा देते थे, ऊपर
छिप जाता था दिन; माँ के आँचल में जैसे
नभ पर दौड़ लगाते थे तुम, औघड़ ऐसे
सभी दिशाएं थरथर करती थीं तब भू पर ।

कौन बात हो गयी दिखाते अधियाये-सेे,
कौन अपसगुन जान गये ? हो हदियाये-से ?