Last modified on 11 मार्च 2017, at 03:34

बला से कोई हाथ मलता रहे / जोश मलसियानी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:34, 11 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जोश मलसियानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बला से कोई हाथ मलता रहे
तिरा हुस्न साँचे में ढलता रहे

हर इक दिल में चमके मोहब्बत का दाग़
ये सिक्का ज़माने में चलता रहे

वो हमदर्द क्या जिस की हर बात में
शिकायत का पहलू निकलता रहे

बदल जाए ख़ुद भी तो हैरत है क्या
जो हर रोज़ वादे बदलता रहे

मिरी बे-क़रारी पे कहते हैं वो
निकलता है दम तो निकलता रहे