भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाहर भीतर / विष्णुचन्द्र शर्मा

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:21, 17 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णुचन्द्र शर्मा |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अमरीका का यह
कौन सा इलाका है!
जहाँ धरती सूखी है
जहाँ पहाड़ सूने हैं
जहाँ बादल खोखले!

सूनेपन के बावजूद
हर कहीं कुछ चमक रहा है।
क्या वह धूप है महज।
या सूखेपन से लड़ने की कूवत है!
मैं बाहर भीतर की
यात्रा कर रहा हूँ।
बस वह पड़ोसी लड़की
ऊबकर अपने सूखे भूरे बालों में
उंगलियाँ फेर रही है
क्या सूखे भूरे बालों में
सितार बजा करता है
रविशंकर!
अभी कई सड़कें पार करनी हैं
बस में टकटकी लगाए मैं
देख रहा हूँ न्यूयॉर्क को।