भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अमलतास / विष्णुचन्द्र शर्मा
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:22, 17 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णुचन्द्र शर्मा |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ड्राइंग-रूम के अमलतास को
नहीं पता है
बसंत के आगमन का!
पतझड़ में झर जाती हैं पत्तियाँ
दूर तक हवा में
उड़ते हैं पीले फूल!
मैं गमले में सजा
अमलताल नहीं हूँ
वसंत में चमकती हैं
मेरी पत्तियाँ
उड़ते हैं झालरदार
पीले फूल...