भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कम्पन / विष्णुचन्द्र शर्मा
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:23, 17 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णुचन्द्र शर्मा |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आकाश से छोटी है छत
जो बतियाती है आसमान से
जो आम की शाखाओं से टकराती है
जो डाब के गुच्छों से लड़ती है
जो चुप बैठे कबूतरों से कहती है:
‘आओ, चुगो चारा
और भर दो
मेरे सीने में कम्पन!’