Last modified on 20 मार्च 2017, at 12:57

जिजीविषा / तरुण

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:57, 20 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर खंडेलवाल 'तरुण' |अनुवादक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हम ऊँची चिमनीदार-
फैक्ट्रियों के काले, बदबूदार, गँधाते-
मलवा बहाते-लाते
परनाले की खुश-खुश डोलती मछलियाँ हैं;
महीन मारों के यंत्रों से सुसज्जित
हमारे दाँत, आँतें और पसलियाँ हैं।
कगारे पर किसी ने डाल दिये हैं कुछ चने,
इसी पर ही तो हैं दिन कटन!

अविराम, चंचल,
अपने दाने के लिए उछल-कूद विह्वल,
टक्कर, झपट, खरोंच, उखाड़-पछाड़ हर पल।
उत्कट है बदबूदार प्रवाह में भूख, बदबूदार प्रवाह में तृषा-
हाय रे जिजीविषा!

1976