भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खून-सना वट-बीज / तरुण

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:58, 20 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर खंडेलवाल 'तरुण' |अनुवादक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इन दिनों मुझे दिख जाता है
सड़क पर रिक्शा चलाता एक आदमी।

पहने आधी फटी-सी लीरालीर बनियान, कमीज, कच्छा,
जैसे, खुदाई में से निकला मजबूत इरादेदार एक चेहरा, चुप्पी-सधा,
ओठ बुदबुदाता-सा, पतली-पतली टाँगे-लगातीं लापरवाह पैडल,
आँखें-जैसे पहाड़ी टनल में ट्रेन, लगाती-सी व्हिसल।

दाढ़ी के जंगलात में छिपे से हों जैसे कुछ मानवी सरोकार, गहरे वादे।
जिसमें जैसे कोई शऊर नहीं, उसमें छिपे हैं-
युगान्तरी सांस्कृतिक इरादे!
खून में कुछ हरारत-सी
नापाक मनुष्यता पर-
जैसे, बुलाता-सा कुछ शामत-सी!

तवे-सी लू-गरमी में देखता-सा निकल जाता
एक बगीचानुमा कोठी, गैराज,
आँखें आगाह-सी जैसे कर जाती हों-
‘सावधान, गिरेगी गाज।
भवन गिरेंगे-धड़ाम, धड़ाम,
चारों ओर होगी-‘हाय, राम।’
लगती थी मुझे रिक्शे वाले की पसीना-सनी कमीज-
जैसे, भावी काले-मटियाले तूफ़ान का हो एक खून-सना वट-बीच!

1986