भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दूर-काले बादलों में / तरुण

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:49, 20 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर खंडेलवाल 'तरुण' |अनुवादक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दूर-काले बादलों में बोलती चिड़िया,
मुझे भी साथ लेती जा!
हाय, सावन के पवन में बोलती चिड़िया,
मुझे भी साथ लेती जा!

चांदनी हो या अँधेरी,
जेठ या मधु-ऋतु, शरद है-
भूमि की जलवायु में तो-
चिर जलन है, चिर दरद है!

हाय, जलते प्राण में रस घोलती चिड़िया,
मुझे भी साथ लेती जा!
दूर-काले बादलों में बोलती चिड़िया,
मुझे भी साथ लेती जा!

चांदनी हो या अँधेरी,
जेठ या मधु-ऋतु, शरद है-
भूमि की जलवायु में तो-
चिर जलन है, चिर दरद है!

हाय, जलते प्राण में रस घोलती चिड़िया,
मुझे भी साथ लेती जा!
दूर-काले बादलों में बोलती चिड़िया,
मुझे भी साथ लेती जा!

बन्धनों की इस धरा पर
हाय, बन्दी गान मेरे,
साँस पर रक्खी शिलाएँ,
छटपटाते प्राण मेरे!

मुक्त नभ में मुक्त पाँखें खोलती चिड़िया,
हाय, जलते प्राण में रस घोलती चिड़िया,
मुझे भी साथ लेती जा!
दूर-काले बादलों में बोलती चिड़िया,
मुझे भी साथ लेती जा!

शुष्क मेरे कंठ को तू-
दे, न दे, संगीत लहरी-
किन्तु मेरी पीर में तो
यों न बन तू हाय, बहरी!

हाय, घुँघराले घनों में बोलती चिड़िया-
हाय, जलते प्राण में रस घोलती चिड़िया-
मुक्तनभ में मुक्त पाँखें खोलती चिड़िया-

मुझे भी साथ लेती जा!
पवन में साथ लेती जा!
दूर-काले बादलों में बोलती चिड़िया,
मुझे भी साथ लेती जा!

1954