भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अश्क आँखों में रोककर मैंने / विजय किशोर मानव
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:23, 20 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय किशोर मानव |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अश्क आंखों में रोककर मैंने
ख़ाक छानी है उम्र-भर मैंने
जब भी निकले हैं आईने बनकर
हर कहीं पाए हैं पत्थर मैंने
कौन पिंजरों में उम्र-भर रहता
नोच डाले हैं अपने पर मैंने
जलाया रोज़ अंधेरों के ख़िलाफ़
चराग़ बनके अपना सर मैंने
उम्र-भर बूंद-बूंद क्या पीता
पी लिया प्यास भर ज़हर मैंने