भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फ़्रेमों में जड़ी हँसी / विजय किशोर मानव
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:30, 20 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय किशोर मानव |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
फ्रेमों में जड़ी हंसी
कीलों-सी गड़ी हंसी
नाखूनों में हिलती
फांसों-सी गड़ी हंसी
मुंह चिढ़ा रही सबको,
बौनों की बड़ी हंसी
मीनाबाज़ारों में,
बिकने को खड़ी हंसी
चाभी भरने वाले,
हाथों की घड़ी हंसी
चमन हुए गुलदस्ते,
मुरझाई पड़ी हंसी
कामयाब रखते हैं,
जादू की छड़ी हंसी
दादा की पूंजी है,
चूल्हे में गड़ी हंसी