भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कबीर / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:01, 23 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहाँ रहे थे किस स्कूल में ? इतना जान गये !
अब तो लाखों-लाख चुका कर इतना सब कुछ मुश्किल
अमृत को होते देखा है इस कलियुग में पंकिल
बिना दिए आचार्य हो गये; तुमको मान गये ।

तुरक-हिन्दू का भेद न माना धर्मपुरुष भी हो कर
अब तो दंगे बात-बात पर दोनों ही करवाते
डर लगता है मन्दिर-मस्जिद हो कर आते-जाते
काट लिया कैसे निर्भय हो कुटिया में ही सो कर ।

कैसे तुमने जान लिया, जन से है बड़ा न कोई
अब तो जेता यही मानते कौन बड़ा है मुझसे
क्या बतलाऊँ इनके कितने कैसे-कैसे किस्से
करघे पर ही कैसे रह गये, चिढ़ी नहीं क्या लोई ?

लाख गुणों के तुम निर्गुणिया, जीवन की परिभाषा
जब तक मेरे साथ, तभी तक है कविता से आशा ।