भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्वर बुनो मधुमय समय के / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:02, 23 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=दीपक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वर बुनो मधुमय समय के,
गीत, गुण गाओ हृदय के !

यह समय कैसा हुआ जो
भेद ही करता रहा है,
बावली पर बैठ कर भी
प्यास से मरता रहा है;
रेत को ही जल समझकर
नीर से आँखें बचाए,
जा रहा है युग हमारा
अग्नि हाथों में रचाए !
है घृणा सब द्वार खोले;
बन्द दरवाजे विनय के ।

विष-वचन अमृत बनेंगे
इसलिए तुम गीत जागो !
दिन घिरा जाता तमस से
भोर की यह नींद त्यागो !
सृष्टि होगी जैन-वाणी
बुद्ध-वाणी, उपनिषद्-सी,
फिर दिखे धरती हमारी
एक रामायण विशद-सी !
प्रेम के जागे ‘मनोरम’
छन्द सोये सब अनय के !