भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छाया नर की दिखी प्रेत में / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:16, 23 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=दीपक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छाया नर की दिखी प्रेत में,
काँप रहा है शिशिर खेत में।

पके धान अनपके रह गये,
विपद खेत के बांध सह गये,
आँखों के काजल आँसू को
साथ लिए चुपचाप बह गये;
सरसों-हाथ हुए न पीले,
तीसी फूल दुखों से नीले
थान देव के ऐसे लगते,
जैसे, बंजर-ऊसर टीले;
नदी सूख कर सीत हो गयी,
सोन माँछ है पड़ी रेत में ।

नेह गल गये पात-कुसम के,
रंग उड़े मेंहदी-कुंकुम के,
फागुन की आहट न पा कर
रोये खूब विलख कर झुमके;
पूस-माघ पसरे हैं ऐसे
परदेसी पाहुन हों, जैसे,
अमराई में बैठी कोयल
गायेगी चैता फिर कैसे!
नींद बिजूका चूस गया सब
संध्या के आते अचेत में ।