भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सीता का भविष्य / आभा पूर्वे

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:13, 31 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आभा पूर्वे |अनुवादक= |संग्रह=गुलम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सीता,
यह द्वापर
त्रोता को पार करते
कलिकाल तक आ गया
पर तुम
अब भी मुक्त नहीं हो
आॅफिस में रावण की आँखें
घर में राम की शंका
अब तो तुम्हारे लिए
धरती भी नहीं फटती
क्यों ?
क्या धरती भी
तुम्हारे विरुद्ध हो गई है
या धरती अब नहीं चाहती
कि सीता धरती में समाती रहे
सोचो सीता
जल्दी सोचो
तुम्हें क्या करना है ?