भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फैसला / आभा पूर्वे

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:19, 31 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आभा पूर्वे |अनुवादक= |संग्रह=गुलम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम
हाथ भर के मेरे आंगन में
रोप गये थे
तुलसी का जो पौधा
वह रातोरात
किस तरह पीपल का वृक्ष हो गया
उसकी बड़ी-बड़ी शाखायें
दूर-दूर तक
देखते-ही-देखते फैल गयीं
जिसे घर नहीं था
उसके लिए
वह घर बन गया
और कई-कई लोगों के लिए
आँखों की किरकिरी
वे ही लोग
जिनके लिए
(पीपल की विशालता बोझ हो गई है)
वे काट रहे हैं
शाखायें
गिरा रहे हैं पत्ते
वे उन्हें काटते-काटते
मेरे आंगन तक पहुँच सकते हैं
यही सोच कर
मैं पीपल के धड़ में
समा गयी हूँ
कि इसकी जडें़
इसका धड़
कटने नहीं दूंगी
अपने कट जाने तक
पीपल का यह वृक्ष
जिसे तुम
मेरे छोटे से
आंगन में लगा गये थे।